Realme एक अच्छा ब्रांड में से एक है जो अच्छे अच्छे प्रोडक्ट्स बेस्ट प्राइसेज में लॉन्च करता है। हाल में ही रियलम ने वायरलेस बड्स 5 एनसी लॉन्च किया है कीमत 1,799 है। चलिए इसके फीचर्स/स्पेसिफिकेशन जानते है।

Realme Wireless Buds 5 ANC: Innovative Features and Design
ये बड्स तीन कलर में आता है Dawn silver,Midnight Black,Twilight purple
इस बड्स का सबसे अच्छा फीचर इसमें दिया गया Active Noise Cancellation है 50dB हाइब्रिड नॉइस कैंसिलेशन के साथ आता है ANC ON करते ही बाहर की आवाज़ आपके कानो तक नहीं आएगा और आप कॉल पर बात कर रहे है तो आपकी आवाज बिल्कुल क्लियर जाएगी और सुनाई देगी क्योंकि इसमें ENC noise cancellation भी दिया गया है।

Battery life 38 hrs की है 10 mins charge करने पर upto 20 hrs playback मिलता है,1hour इसकी चार्जिंग टाइम है।
Dynamic audio, 360°spatial audio effect 13.6mm dynamic bass driver आप realme link ऐप से audio customize कर सकते है। इसी ऐप से बड्स के सारे फीचर्स को कंट्रोल कर सकते है।
डुअल डिवाइस कनेक्शन,इंस्टेंट मैग्नेटिक कनेक्शन 45ms ultra low latency mode latest bluetooth 5.4 IP55 dust&water resistence workout/exercise/gym बिल्कुल आराम से कर सकते है कनेक्ट करने में कोई परेशानी नहीं होगी अच्छी ड्यूरेबिलिटी बेस्ट क्वालिटी मिलता है।

buy करने के लिया आप amazon, realme App से खरीद सकते है